अजब-गजब: अपने कई गुना ज्यादा वजन उठा सकता है दुनिया का ये सबसे शक्तिशाली उड़ने वाला कीड़ा, 7 इंच तक होती है लंबाई

अपने कई गुना ज्यादा वजन उठा सकता है दुनिया का ये सबसे शक्तिशाली उड़ने वाला कीड़ा, 7 इंच तक होती है लंबाई
  • करता है ड्रोन जैसी आवाज
  • सिर पर पाए जाते हैं सींग
  • वीडियो हो रहा वायरल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दुनिया में कई तरह के कीड़े पाए जाते हैं, जो अपने रंग, आवाज और रूप को लेकर चर्चित होते हैं। इन्हीं में से एक कीड़ा ऐसा है जो दुनिया के सबसे शक्तिशाली उड़ने वाले कीड़ों में से एक है। 7 इंच लंबे इस कीड़े का नाम हरक्यूलिस बीटल है। इस कीड़े की खास बात यह है कि ये अपने से कई लगभग 100 गुना ज्यादा वजन उठा सकता है।

वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस कीड़े का एक वीडियो वायरल हो रहा है। @InterestingAFk नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘हरक्यूलिस बीटल, दुनिया के सबसे बड़े उड़ने वाले कीड़ों में से एक।’इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।

करता है ड्रोन जैसी आवाज

इस वीडियो में ये कीड़े अपने पंख फड़फड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। पंख फड़फड़ाने पर जो आवाज होती है वो सुनने में बिल्कुल ड्रोन की आवाज के जैसे लगती है। आपको बता दें कि हरक्यलिस बीटल इतना ताकतवर कीड़ा है कि अपने वजन सैंकड़ों गुना ज्यादा वजन वो उठा सकता है। अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री के अनुसार, इस कीड़े का वैज्ञानिक नाम डायनेस्ट्स हरक्यूलिस है, जो अमेरिका के कैरेबियाई द्वीप में पाया जाता है।

सिर पर पाए जाते हैं सींग

ये कीड़े फल और सड़ती हुई लकड़ी खाता है। इसके अलावा वह पेड़ों का रस भी पीता है। विशेषज्ञों के अनुसार, 'हरक्यूलिस बीटल भारी वस्तुओं को उठा सकता है, इसे अच्छा नाम दिया गया है।' इस कीड़े की प्रजाति की खास बात यह है कि इसके नर कीड़े पर के सिर पर सींग पाए जाते हैं। जिनका उपयोग वह लड़ने और मादा को आकर्षित करने के लिए करता है।

Created On :   5 Dec 2023 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story